‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पटना में लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समर्थन में पटना में एक अनोखा पोस्टर देखने को मिला।

पटना में लालू यादव के आवास के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है “ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।” इस पोस्टर को लेकर लालू समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ईडी के सामने पेश हुए थे लालू यादव 

इससे पहले बुधवार को जॉब फॉर लैंड घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने उनसे कई सवाल पूछे।

विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के समर्थन में इस तरह के पोस्टर सामने आना यह संकेत दे रहा है कि पार्टी अपने नेता को मजबूती से जनता के सामने पेश करने की तैयारी में है। बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस पोस्टर ने चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना दिया है।

Also Read: UP IPS Transfer: यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी, सात अफसरों को मिली नई तैनाती 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.