‘मैंने गलत नहीं कहा था’, ब्रजेश पाठक के रिएक्शन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
UP Politics : यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लिख लिया है। दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान के बाद बृजेश पाठक ने यह कदम उठाया है।
बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव ने बृजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम कह दिया था। इसके बाद ट्विटर पर ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया। अब अखिलेश यादव ने फिर एक बयान दिया है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मैने गलत नहीं कहा वो गवर्मेंट सर्वेंट हैं’।
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि बुधवार को अखिलेश यादव यादव JPNIC का गेट कूदकर परिसर में दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने ‘लोकनायक’ जय प्रकाश नयारण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। गेट कूदकर JPNIC परिसर में दाखिल होने की अखिलेश की तस्वीर खूब वायरल हुई थी।
इस पर बृजेश पाठक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए’। पाठक के बयान का जवाब देते हुए फिर अखिलेश ने कहा था, “हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते”।
बृजेश पाठक ने बयान जारी कर कहा था कि “मैं अखिलेश यादव जी का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा। यह सही है मैं सर्वेंट और नौकर के रूप में प्रदेश की जनता के लिए काम करता हूं। जबकि अखिलेश यादव राजघराने से आते हैं, राजा की तरह व्यवहार करते हैं। उनके पिता जी प्रदेश के कई बार सीएम रहे हैं। अखिलेश खुद प्रदेश के सीएम रहे हैं। मैं अखिलेश जी का फिर से धन्यवाद प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट कहा’।
Also Read : अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना, बोले- सर्वेंट…