‘मुझे कोई लेटर नहीं मिला’, WFI के निलंबन पर संजय सिंह का बयान
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में नए अध्यक्ष बने संजय सिंह को कुछ समय के बाद ही खेल मंत्रालय ने निलंबित करने का फैसला किया। जिसके बाद पहलवान साक्षी मलिक का भी बयान सामने आया। इसके साथ ही संजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
दरअसल कुछ पहलवान लगातार बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को WFI का नया अध्यक्ष बनाये जाने का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने का फैसला किया है। तो वहीं अब इस मामले में ये भी बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय के फैसले के विरोध में संजय सिंह का गुट अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।
VIDEO | "I was in a flight and I don't know the details. I have not even received the letter. I will first take a look at the letter and then take a step. I don't want to make a comment right now," says newly-elected WFI president Sanjay Kumar Singh in response to a media query… pic.twitter.com/9Cgt9aTURA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2023
‘मुझे कोई लेटर नहीं मिला’
मीडिया के बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ‘अभी तक उन्होंने लेटर नहीं पढ़ा है। ऐसे में वे पहले आदेश को पढ़ेंगे, उसके बाद ही कुछ कहेंगे’। संजय सिंह ने कहा कि ‘अभी मैं फ्लाइट में था और मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। साथ ही मुझे कोई लेटर भी नहीं मिला है’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘ऐसे में लेटर लेने के बाद मैं बताऊंगा कि मेरा अगला कदम क्या होगा। सुनने में आया है कि मेरी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। ऐसे में पहले मैं यह जानना चाहता हूं कि मेरी किस तरह की गतिविधि पर रोक लगाई गई है। तब तक मैं कुछ नहीं कहूंगा’।
तो वहीं संजय सिंह को हटाए जाने के बाद भारतीय महिला पहलवान साक्षी सिंह का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जो हुआ अच्छा हुआ, हमारी लड़ाई आगे जारी रहेगी’।