‘मैं सबसे बड़ा सनातनी हूं’, स्वामी प्रसाद बोले- सनातन धर्म का ढोल पीटने वाले लोग…
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सनातन धर्म का ढोल पीटने वाले लोग सनातन शब्द का अर्थ ही नहीं समझते, ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं जबकि हम उनसे बड़े सनातनी हैं। मौर्य ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के दुरुपयोग की जीत करार देते हुए दावा किया कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके करिश्में की जीत नहीं है।
सपा नेता ने रविवार को जिले के रसड़ा क्षेत्र में बौद्ध सम्मेलन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्वयं को सबसे बड़ा सनातनी बताया है। उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, सनातन धर्म का ढोल पीटने वाले लोग सनातन शब्द का अर्थ ही नही समझते। सनातन धर्म भगवान बुद्ध के मुंह से निकला हुआ शब्द है। अपने शिष्यों को संदेश देते हुए अंत में वह कहते थे कि जो मैं कह रहा हूं, वही सनातन धर्म है।
उन्होंने सनातन को मानने वालों पर प्रहार करते हुए कहा, ये तो नकल करते हैं। वे बौद्ध धर्म का सनातन लेकर बड़े सनातनी बनते हैं। इनके सनातन में और सच के सनातन में बहुत अंतर है। सच का सनातन जो आदि काल में था, आज भी है एवं वह आगे भी रहेगा।
चीजों को स्पष्ट करते हुए मौर्य ने कहा, जैसे सूर्य सबको प्रकाश देता है। सूर्य अपना प्रकाश देने में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई का भेदभाव नहीं करता। वह ब्राम्हण-क्षत्रिय-वैश्य और शूद्र में भेदभाव नहीं करता। इसी प्रकार हवा, पानी, अग्नि सबको समान रूप से अपना शक्ति प्रदान करती हैं। यह सनातन है।