Teacher Recruitment Scam: ‘मैं जेल भी जाने को तैयार…’, नौकरी गंवाने वाले टीचर्स से मिलीं ममता बनर्जी

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (सोमवार) कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीचर्स के एक सेक्शन से मुलाकात की.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2016 पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती के जरिए से की गई 25,752 स्कूल में टीचर्स की नौकरियों को रद्द कर दिया है.
इसी के बाद सीएम ममता बनर्जी ने टीचर्स से मुलाकात की है. इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्कूली नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़े होने के लिए अगर कोई मुझे सजा देना चाहता है, तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 3 अप्रैल के फैसले में भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और धोखाधड़ी का हवाला दिया गया था, जिसके चलते हजारों टीचर्स को बर्खास्त कर दिया गया.
जबकि ममता बनर्जी ने अदालत के फैसले का पालन करने की कसम खाई है, उन्होंने फैसले को योग्य उम्मीदवारों के लिए नाइंसाफी बताया है.
‘मुझे जेल जाने की परवाह नहीं’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में अपनी नौकरी खोने वाले लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, प्लीज यह न समझें कि हमने इसे स्वीकार कर लिया है. हम पत्थर दिल नहीं हैं और ऐसा कहने के लिए मुझे जेल भी हो सकती है, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है.
मैं पश्चिम बंगाल में स्कूलों की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी. मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी.
स्कूली नौकरियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाएगा, इसके लिए कदम उठा रही हूं.
Also Read: Heatwave Alert: भीषण गर्मी से बेहाल उत्तर भारत, 10 राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी