‘मैं सपा विधायक नहीं हूं…’, अखिलेश यादव पर भड़की पल्लवी पटेल, बोलीं- हम उनका हिस्सा है या नहीं…
UP Politics: समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद अब अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह INDIA गठबंधन की जिम्मेदारी है कि वो प्रमाणित करे कि हम उनका हिस्सा है या नहीं।
पल्लवी पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि उनको पिछड़ा-दलित के नेताओं की जरूरत है या नहीं। मैं कहीं से भी सपा की विधायक नहीं हूं, अपना दल गठबंधन की विधायक हूं। मेरी सदस्यता छीन लेने के सारे अधिकार समाजवादी पार्टी के पास हैं। इंडिया गठबंधन घटक दलों के साथ क्या करता है, यह उनकी जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से कहा कि अपना दल कमेरावादी से 2024 में गठबंधन नहीं है। तो वहीं इसके जवाब में पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर से चुनाव लड़ेगी।
सपा प्रमुख को है पूरा अधिकार- पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल ने कहा कि ‘मैं सपा से विधायक नहीं हूं। अपना दल गठबंधन की विधायक हूं। अखिलेश यादव को पूरा अधिकार है। वह मुझसे इस्तीफा मांग लें। पल्लवी ने सिंबल पर चली खींचतान को लेकर कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू में हमने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। अपना दल कमेरावादी पार्टी का खुद का चिन्ह है, हम लोकसभा चुनाव अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। हम जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से लोकसभा सीटों पर बात नहीं बनने पर अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बीते बुधवार को मिर्जापुर समेत 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही सपा ने मिर्जापुर सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया।
Also Read: रेल मंत्री को तुरंत बुलवाओ…धक्का लगवाओ’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर पर सरकार पर कसा तंज