‘मैं आ रही हूं’… शेख हसीना ने दी बांग्लादेश वापसी की चेतावनी! बोलीं हैरान कर देने वाली बात

Sandesh Wahak Digital Desk: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की मुखिया शेख हसीना ने अपने एक ताज़ा बयान में देश में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, “अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है। मैं आ रही हूं।” यह बयान उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पार्टी के नेताओं के परिजनों से बातचीत के दौरान दिया।
लंबे समय बाद शेख हसीना का आया बयान
बीते वर्ष अगस्त में जब बांग्लादेश में छात्र आंदोलन हिंसक रूप ले चुका था, तब शेख हसीना भारत आ गई थीं। अब लंबे समय के बाद उनकी वापसी को लेकर बयान सामने आया है, जिसने बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “वह दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
मुहम्मद यूनुस पर बोला तीखा हमला – शेख हसीना
हसीना ने इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यूनुस ने कभी लोगों से प्यार नहीं किया। उन्होंने ऊंचे ब्याज पर गरीबों को कर्ज दिए और खुद विदेश में ऐश किया। आज वही व्यक्ति सत्ता की लालसा में बांग्लादेश को जला रहा है।”
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश अब ‘विकासशील देश’ की जगह ‘आतंकी देश’ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार, पुलिस, वकील, कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है और मीडिया को रिपोर्टिंग से रोका जा रहा है।
उन्होंने अपने पूरे परिवार की 1975 में हुई हत्या को याद करते हुए कहा, “मैंने एक ही दिन में अपने माता-पिता, भाई-बहनों को खो दिया। अल्लाह ने मुझे इसलिए बचाया ताकि मैं कुछ बड़ा कर सकूं। अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी।”
बता दें कि मौजूदा अंतरिम सरकार शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। BIMSTEC सम्मेलन के दौरान यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय में बात की थी। शेख हसीना का यह बयान बांग्लादेश की सियासत में नए उबाल का संकेत माना जा रहा है।
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को कड़ी चेतावनी, कहा- अगर बातचीत विफल हुई तो ‘बड़े खतरे’ में होगा तेहरान