‘मैं तो बनिया हूं, पूरा हिसाब लेकर आया हूं’, MP की रैली में बोले अमित शाह

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में INDIA गंठबंधन और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो किसी भी चीज़ की गारंटी देने की स्थिति में नहीं हैं।

विदिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘ये INDI गठबंधन वाले और कांग्रेस वाले मध्य प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकते। अभी कांग्रेस ने 5 गारंटी दी है। मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास अपनी गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी देंगे? मोदी जी ने इन 9 सालों में जो कहा था वो किया है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि 2004 से 2014 तक केंद्र में यूपीए की 10 साल की सरकार के दौरान सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश को कितना पैसा दिया? उन्होंने राज्य को 2 लाख करोड़ रुपये दिए और मोदी जी ने 9 साल में इसे बढ़ाकर 6 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपये कर दिया। इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए गए’।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाती है तो राज्य के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

कांग्रेस पर अमित शाह ने बोला हमला

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस गरीबों के कल्याण की बात करती है। उन्होंने गरीबी खत्म नहीं की बल्कि गरीबों को ही खत्म कर दिया। मोदी जी ने 9 साल में गरीबों के लिए कई कदम उठाए हैं। सिर्फ मध्य प्रदेश में 93 लाख किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये भेजे गए हैं। हमारी सरकार बनी तो कीमत 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपये कर देंगे. 65 लाख गरीबों के घरों में नल से पानी पहुंचाया जाता है। लगभग 3 करोड़ 70 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज का खर्च मुफ्त दिया जाता है। अगर हमारी सरकार बनी तो आने वाले दिनों में 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज 10 लाख रुपये हो जाएगा’।

गृहमंत्री ने कहा ‘मोदी जी दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों को यहां लाए और दिल्ली डिक्लेरेशन के साथ भारत की कूटनीति का झंडा दुनिया में बुलंद किया। मोदी जी ने सदन में 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाने का काम किया. राहुल बाबा कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे… लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। तारीख है 22 जनवरी 2024’।

Also Read : दिल्ली में जले पटाखे, आसमान में छाया जहर, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.