‘मैं कांग्रेसी हूं, जल्द शुरू करूंगी प्रचार’, नाराजगी की खबरों के बीच शैलजा का बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने नाराजगी की खबरों के बीच सोमवार को कहा कि वह कांग्रेसी हैं और अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक को लेकर कहा कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती रहती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा ‘पार्टी में 100 तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं। पार्टी को जिताने के लिए हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की, उसके बाद भी मेहनत की, इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ें, अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ें’। उनका कहना था ‘हमें उसी काम को आगे ले जाते हुए कांग्रेस की सरकार बनानी है’।

यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव प्रचार कब शुरू करेंगी तो सैलजा ने कहा अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करूंगी। कांग्रेस नेतृत्व के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती है, वो हमारा फीडबैक लेते हैं।

शैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को करेंगी संबोधित

भाजपा के कटाक्ष और उनको अपने साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ कुछ बातें करते हैं। उनको भी मालूम और सबको मालूम है कि सैलजा कांग्रेसी हैं। इससे पहले, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि शैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव 61 वर्षीय सैलजा पार्टी का एक प्रमुख दलित चेहरा हैं। हरियाणा में आगामी पांच अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा, दलित नेता के चुनाव प्रचार से दूर रहने को लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई में कथित अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया था।

Also Read: Prasad Controversy: मथुरा-वृंदावन के प्रसाद की गुणवत्ता पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.