Hyundai IPO : निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, बाजार में लिस्ट होते ही डूबने लगे शेयर

Hyundai IPO : भारत का सबसे बड़ा आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। जी हां, आईपीओ के जरिए 27,870.16 करोड़ रुपये जुटाने वाली हुंडई मोटर इंडिया आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। बीएसई पर हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 29 रुपये प्रति शेयर के नुकसान के साथ 1931 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

जबकि निवेशकों ने आईपीओ में कंपनी के एक शेयरों के लिए 1960 रुपये दिए थे। वहीं दूसरी ओर, एनएसई पर कंपनी के शेयर 26 रुपये के घाटे के साथ 1934 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

Hyundai IPO - Sandesh Wahak

निवेशकों को लिस्टिंग में झटका देने के बाद हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का भाव यहीं नहीं रुका और इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।  बताते चलें कि हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला था और 17 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का बहुत फीका रिस्पॉन्स मिला था।

आईपीओ को कुल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

शुरुआती दो दिनों में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को सिर्फ 0.42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन ही मिला था। हालांकि, तीसरे दिन बड़े निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए जमकर बिड किया और अंत में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को कुल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

लेकिन चिंता की सबसे बड़ी बात ये रही कि रिटेल निवेशक हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे। इस आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोलियां QIB कैटेगरी से आईं। अगर QIB कैटेगरी के निवेशक भी इस आईपीओ में पैसा नहीं लगाते तो ये आईपीओ शायद देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने के साथ-साथ सबसे फ्लॉप आईपीओ भी बन जाता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.