पैसों का हवाला देकर अपने साथ मुंबई नहीं ले गया पति, पत्नी ने 3 बच्चों के साथ दे दी जान
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दिया। महिला अपने बच्चों के साथ मुंबई जाना चाहती थी।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दिया। महिला अपने बच्चों के साथ मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन पति ने ले जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव का है। गांव निवासी सोहनलाल बुधवार को परदेस (मुंबई) चला गया। उसकी 35 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी उसके साथ परदेस जाने की जिद कर रही थी, लेकिन सोहन ने पैसों का हवाला देकर साथ ले जाने में असमर्थता जताई। सोहन ने पत्नी से कहा कि परदेस जाने के बाद पैसों की व्यवस्था कर उसे बुला लूंगा।
घटना से स्तब्ध हैं ग्रामवासी
पति के जाने के बाद प्रमिला देवी 10 वर्षीय बेटी शिवानी, 5 वर्षीय बेटा शिवांश और छोटी बेटी 3 वर्षीय सलोनी को लेकर गांव के पास कुएं में कूद गई। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
काफी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकलवाया गया। तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। एक साथ चार मौतों से परिवार गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, इस घटना के बाद पति भी पछता रहा है। पति अब यही कह रहा है कि पत्नी की बात मान लेता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
आत्महत्या या हत्या दोनों एंगल से होगी जांच
सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया, तीनों बच्चों के साथ महिला की लाश कुएं में मिली है। सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का ही लग रहा है। अगर परिजनों की तरफ से तहरीर दी जाती है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे। आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Also Read: बीजेपी महासचिव अरुण सिंह का दावा, बोले- 2024 में तीसरी बार शपथ लेने जा रहे पीएम मोदी