हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी हटी, 4 साल बाद मिली आजादी

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहाँ जम्मू-कश्मीर हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है। वहीं मीरवाइज फारूक को अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अबतक नजरबंदी में रखा गया था।

इसके बाद से अबतक वह मस्जिद जाकर जुमे की नमाज नहीं पढ़ा सके हैं, इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि शुक्रवार को वह श्रीनगर के नौहट्टा में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाजियों को नमाज पढ़ा सकेंगे।

बता दें हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की जानकारी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सोशल मीडिया पर भी जारी की गई है, जहाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई।  जानकारी के अनुसार हुर्रियत ने कहा है कि 4 साल और 212 दिन बाद मीरवाइज उमर फारूक ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ेंगे। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि वह 3 अगस्त, 2019 से अवैध और मनमानी हिरासत में लिए गए थे।

Also Read: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.