ऋतिक पांडे हत्याकांड : परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Sandesh Wahak Digital Desk : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को ऋतिक पांडे के परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी। ब्रजेश पाठक के पहुंचने और विधायक राजेश्वर सिंह के न पहुंचने से अब यह मामला जातीय मोड़ पर पहुंच गया है।
हालांकि अब जानकारी ये भी सामने आ रही है कि सरोजनी नगर विधायक भी शाम तक परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। इधर शाम 6 बजे क्षत्रिय समाज के नेता बंथरा थाना पहुंचने की चेतावनी दी है। बिजली कटौती के विवाद में बंथरा गांव में ऋतिक पांडेय की हत्या के 7 दिन के बाद भी भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह नहीं पहुंचे हैं।
घटना के बाद से अब तक प्रदेश भर से ब्राह्मण संगठन, सामाजिक संगठन और सपा का 19 सदस्यीय डेलिगेशन पहुंचकर हाल जान चुका लेकिन स्थानीय विधायक ने एक दिन बयान जारी कर खानापूर्ति कर ली।
रविवार को बंथरा थाने पर ब्राह्मण संगठनों ने प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी भी पहुंचे और सभी ब्राह्मण नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की।
Also Read : Pratapgarh : पंचायत के 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज; महिला को पेड़ में बांधकर बाल काटे और मुंह पर कालिख पोती