Prize Money Comparison: 1983 के मुकाबले कितनी ज्यादा हुई प्राइज मनी? कपिल देव की टीम के लिए लता मंगेश्कर ने किया था शो

Indian Team Prize Money Comparison: इंडियन क्रिकेट दिन-ब-दिन नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी.

Prize Money Comparison

मौजूदा वक़्त में BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था. जब कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साल 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब बोर्ड के पास टीम को प्राइज़ मनी देने के पैसे नहीं थे, जिसके चलते दिग्गज गायक लता मंगेश्कर ने फंड जुटाने के लिए शो किया था. तो आइए जानते हैं कि तब की और अब की प्राइज़ मनी में कितना फर्क है.

साल 1983 के वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने टीम इंडिया को जो प्राइज़ मनी दी उसके फर्क को शब्दों में शायद नहीं बयां किया जा सकता. लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि दोनों में ज़मीन-आसमान का फर्क है.

Prize Money Comparison

साल 1983 में लता मंगेश्कर के कॉन्सर्ट से टीम इंडिया के लिए फंड जुटाया गया था, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं, 2024 टी20 वर्ल्ड कप विनर्स के लिए कुल 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया गया है. सीधा-सीधा कहें तो 1983 में जितनी प्राइज़ मनी पूरी टीम को मिली थी, 2024 में उससे कई गुना ज़्यादा सिर्फ खिलाड़ी को मिलेगी.

2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को कितनी मिली थी प्राइज़ मनी

Prize Money Comparison

मेन इन ब्लू ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट का पहला एडीशन था. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने विजयी टीम इंडिया के लिए 10 करोड़ रुपये की इनाम राशि का एलान किया था. इसके अलावा युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये अलग से दिए गए थे.

2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को कितनी मिली थी प्राइज़ मनी

Prize Money Comparison

वहीं, 2011 में जब टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब बोर्ड ने चैंपियन टीम के लिए 39 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था, जो इस बार यानी 2024 में मिली प्राइज़ मनी के मुकाबले तीन गुना से भी कम है.

Also Read: Team India Prize Money: टीम इंडिया हुई मालामाल, BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए, सपोर्ट स्टाफ पर भी पैसों की बारिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.