International Cricket Kit Price: कितने रुपये में आती है इंटरनेशनल क्रिकेट की पूरी किट?

International Cricket Kit Price: आमतौर, पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत बचपन के साथ होती है. हर कोई बचपन में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसा बनता चाहता है. सपने बड़े होते हैं. लेकिन कभी-कभी परिस्थियां ऐसी बन जाती हैं कि बचपन का पैशन उसे छोड़ना पड़ जाता है. लेकिन आज हम बात करेंगे क्रिकेट की किट के प्राइस के बारे में. क्योंकि आम आदमी के लिए ये किट लेना संभव नहीं हो पाता.

International Cricket Kit Price

दरअसल, लेदर बॉल क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाज को किट की जरूरत होती है. बिल्कुल वैसी ही किट जैसी आपने विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर किसी और इंटरनेशनल बल्लेबाज को पहने हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है अंतर्राष्ट्रीय लेवल की किट की कीमत क्या होती है?

वैसे तो किट में बहुत सारी चीजें शामिल होती है. लेकिन हम आपको उन्हीं चीजों की कीमत के बारे में बताएंगे जो ऊपर से नजर आती हैं. ऊपर से नजर आने वाली चीजों में बल्ला, ग्लव्स, पैड, हेलमेट, जूते और कुछ चीजें शामिल होती हैं.

बल्ला

International Cricket Kit Price

क्रिकेट किट में बल्ला सबसे महंगा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली जिस बल्ल से खेलते हैं उस बल्ले की कीमत 17 से 23 हजार के बीच होती है. हालांकि, प्राइज और ऊपर नीचे हो सकती है. बैट की प्राइज ग्रेन और लकड़ी की क्वालिटी पर निर्भर करता है.

ग्लव्स

International Cricket Kit Price

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर खेलने वाले क्रिकेटर्स के ग्लव्स की कीमत करीब 2000 हजार रुपये से शुरू होती है. यह कीमत करीब 10,000 हजार रुपये तक जा सकती है.

पैड

International Cricket Kit Price

क्रिकेटर्स दो तरह के पैड का इस्तेमाल करते हैं. एक पैड जो बाहर से दिखता है. यह पैड घुटने के थोड़ा ऊपर से शुरू होकर जूते तक जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पैड की कीमत करीब 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, दूसरी तरह का पैड थाई पैड होता है, जो अंदर से थाई यानी पैर के ऊपरी हिस्से को प्रोटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

हेलमेट

International Cricket Kit Price

बल्लेबाज के लिए हेलमेट बहुत अहम होता है. बिना हेलमेट के खेलने से बल्लेबाज की जान जाने का भी खतरा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलमेट की कीमत करीब 2500 से 5000 हजार के बीच हो सकती है.

जूते

International Cricket Kit Price

अगर आप बगैर जूतों के प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने जाते हैं, तो शायद आपको वहां से वापस कर दिया जाए. जूते क्रिकेटर के लिए बहुत बुनियादी गियर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के जूतों की कीमत करीब 3 से 8 हजार के बीच हो सकती है.

Also Read: Virat Kohli Bat Price: रिंकू सिंह से लेकर आकाश दीप तक सबको मिला विराट का फ्री में बैट, कितनी है कीमत?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.