Rinku Singh & Priya Saroj: पहली बार कैसे मिले क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज? दिलचस्प है कहानी
Sandesh Wahak Digital Desk: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की नेता और यूपी के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है.
हालांकि, प्रिया सरोज के पिता और सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने सफाई देते हुए बताया है कि अब तक सगाई नहीं हुई है. उन्होंने दोनों के रिश्ते पर जरूर मुहर लगा दी है. और खुलासा किया कि रोका हो चुका है. यानि जल्द ही रिंकू और प्रिया की सगाई होगी और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कैसे उनके रिश्ते की बात बढ़ी? आइये जानते हैं.
कैसे मिले रिंकू और प्रिया?
रिंकू सिंह अलीगढ़ से हैं. और क्रिकेट की दुनिया में उभरते हुए सितारें हैं. उन्होंने अच्छा खासा नाम और पैसा कमा लिया है. वहीं, प्रिया देश की सबसे दूसरी सबसे युवा सांसद हैं. और यूपी के मछलीशहर का प्रतिनिधित्व करती हैं.
उनके पिता सपा से सांसद रह चुके हैं और फिलहाल केराकत सीट से विधायक हैं. राजनीति और सिनेमा की दुनिया का मेल तो आपने पहले भी देखा होगा. लेकिन अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर राजनीति और क्रिकेट का मेल कैसे हो गया. चलिए आपको बताते हैं कैसे ये सबकुछ संभव हुआ.
दरअसल, तूफानी सरोज हाल ही में रिंकू के होम टाउन अलीगढ़ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि प्रिया की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं. उनसे रिंकू सिंह की पहचान थी और उनके यहां आना जाना भी था. उन्हीं के जरिए दोनों की पहली मुलाकात हुई, फिर दोनों में बातचीत शुरू हुई.
तूफानी सरोज के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनकी बेटी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह एक-दूसरे के टच में हैं. दोनों ने अपने घर में शादी को लेकर हिंट भी दिया है. और कहा कि अगर घरवाले राजी होंगे, तो वो शादी के लिए तैयार हैं.
इसके बाद ही रिश्ते की बात आगे बढ़ी. रिंकू के घरवालों ने प्रिया के पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. फिर थोड़ा सोच-विचार के बाद उन्होंने हामी भर दी और रोका कर दिया.
लखनऊ में होगी सगाई और शादी
सपा नेता तूफानी सरोज ने कहा है कि 2024 में सांसद बनीं प्रिया फिलहाल बजट सत्र में व्यस्त हैं. वहीं, रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में बिजी रहेंगे. यानी दोनों के पास अभी समय कमी है. इसलिए फिलहाल रोका किया गया है.
बजट सत्र खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों को समय मिलेगा पहले सगाई और फिर विवाह हो जाएगा. ये दोनों ही फंक्शन लखनऊ में किए जाएंगे. इसके बाद दो शहरों जौनपुर और अलीगढ़ में रिसेप्शन रखे जाएंगे. इस दौरान क्रिकेट और राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.