झांसी-मिर्जापुर हाई-वे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बोलेरो, छह की मौत, पांच घायल

Sandesh Wahak Digital Desk : जिले से एक सड़क हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी दी है.

बता दें कि चित्रकूट सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा झांसी-मीरजापुर हाई-वे पर हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हाई-वे पर प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार बोलोरो कार के सामने से एक ट्रक आ रहा था.

अनियंत्रित होने के कारण दोनों गाड़ी एक दूसरे से टकरा गई और यह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नींद की झपकी से हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. बोलेरो में सवार सभी लोग प्रयागराज से दर्शन-पूजन कर के लौट रहे थे. सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे. बोलेरो में जमुना (42), फुला (40), राज (18), नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), मंगना (50) और एक अज्ञात व्यक्ति बोलेरो में सवार थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.