आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, परिवार के 4 सदस्यों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सोमवार सुबह आगरा के फतेहाबाद में स्थित लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के चार सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। हादसा उस समय हुआ जब परिवार प्रयागराज के कुंभ स्नान के बाद दिल्ली वापस लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34 वर्ष), 12 वर्षीय बेटी अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के साथ अपनी हुंडई कार में यात्रा कर रहे थे। जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 31 किमी पर पहुंची, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना फतेहाबाद की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और मार्ग को फिर से सुचारू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल भेज दिया। मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है।
इस हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात को फिर से बहाल किया। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर हुए खतरनाक टक्कर के कारण हुआ, जिसमें कई जिंदगीयां चली गईं। मृतकों के परिवार में इस समय गहरा दुख है।
Also Read: UP STF: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख की साइबर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार