मोरक्को में भीषण सड़क हादसा, 24 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर मोरक्को से है, जहाँ के अजीलाल प्रांत में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं इस सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि डेमनेट शहर में यात्रियों को बाजार लेकर जा रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।
आगे उन्होंने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, दूसरी ओर यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनीबस डेमनेट शहर में एक साप्ताहिक बाजार के रास्ते में एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल जांच में हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, बता दें कि घटनास्थल पर तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है।
इसके पहले साल 2015 में दक्षिणी मोरक्को में युवा एथलीटों के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जा रही एक सेमी-ट्रेलर ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा अगस्त 2022 में कैसाब्लांका के पूर्व में एक बस दुर्घटना में 23 लोगों की जान चली गई थी और 36 घायल हो गए थे। सन 2012 में बस दुर्घटना में 42 लोग मारे गए थे।
Also Read: पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, पटरी से ट्रेन उतरने पर 15 लोगों की हुई मौत