मध्यप्रदेश के सीधी में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 8 यात्रियों की मौत, 13 अन्य घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-39 पर उपनी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक और मिनी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीधी और संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में जारी है।
रात 2:30 बजे हुआ हादसा
यह हादसा बीती रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब एक मिनी बस बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए मैहर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में मारे गए लोग साहू परिवार, देवरी और पंडरिया बहरी के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। मिनी बस में कुल 21 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीधी में भी जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने इस गंभीर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई। इस भीषण सड़क हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Also Read: भूपेश बघेल के बेटे पर ED ने कसा शिकंजा, छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर ताबड़तोड़…