Moradabad News: भीषण सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

Moradabad News

वहीं, इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास हुई. रामपुर का रहने वाला एक परिवार सड़क किनारे खड़ा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Moradabad News

हादसे में 28 वर्षीय फुरकान, उसकी पत्नी सीमा (26) और उनकी बेटियां इफ्फत (2) और रमीशा (5) की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित कार पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी से जा टकराई. जिसमें कार चालक और एक बुजुर्ग यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुमार रणविजय सिंह ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है.

Also Read: Lucknow Crime: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 24 मामलों में वांछित और 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.