खोई थी उम्मीद, मिला अपना मोबाइल: लखनऊ पुलिस की मेहनत ने लौटाई लोगों की खुशियां

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सर्विलांस सेल कार्यालय, पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 60 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशानुसार, नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, उत्तरी जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों को सर्विलांस पर लगाकर जांच की गई।
इस क्रम में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपालकृष्ण चौधरी और अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में सर्विलांस/क्राइम टीम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 60 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन लखनऊ और अन्य जिलों से बरामद किए।
मोबाइल धारकों को लौटाए गए फोन
बरामद किए गए मोबाइल फोन को अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी की मौजूदगी में आज दिनांक 20 मार्च 2025 को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर नागरिकों ने अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी और सर्विलांस/क्राइम टीम उत्तरी की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम
- उप निरीक्षक (उ0नि0) विश्वनाथ प्रताप सिंह – प्रभारी, सर्विलांस/क्राइम टीम, उत्तरी जोन
- हेड कांस्टेबल (हे0का0) नदीम – क्राइम टीम, उत्तरी
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का यह प्रयास नागरिकों की सुरक्षा और उनके खोए हुए कीमती सामान को लौटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को उनके गुमशुदा मोबाइल फोन वापस मिल सकें।
Also Read: आजमगढ़ लूटकांड में फरार 50 हजार का इनामी बदमाश 9 साल बाद गिरफ्तार, यूपी STF को मिली सफलता