गृह मंत्रालय ने बढ़ाई चंद्रशेखर की सेक्युरिटी, अब इन राज्यों में भी मिलेगी ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भीम आर्मी प्रमुख और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी है. आगामी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है.

दरअसल, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को अभी तक सिर्फ यूपी में ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब उनको ये सुरक्षा कवर उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी मिलेगा.

दरअसल, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एसपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी क्रमश: दलित और जाट वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.

इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया आयाम जोड़ने और दलित-जाट वोटरों को अपने पक्ष में करने का है. वहीं बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का विस्तार कर सकते हैं. इसी के मद्देनजर दोनों राज्यों में उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

 

Also Read: Lucknow News : केजीएमयू के डॉक्टरों ने 3 माह की बच्ची के पेट से निकाला डेढ़ किलो का ट्यूमर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.