गृहमंत्री ने जारी किया सहारा रिफंड पोर्टल, डेढ़ महीने में वापस होगा फंसा हुआ पैसा

Sandesh Wahak Digital Desk: सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को सहारा रिफंड नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है. ये पोर्टल उन लोगों की सहायता करेगा, जिनका पैसा फंसा हुआ है. वहीं, अब इस पोर्टल के जरिये वे अपना पैसा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. पोर्टल लॉन्च करने के दौरान गृहमंत्री शाह ने बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) पर आवेदन करने पर 45 दिन के अंदर आपका पैसा वापस मिल जाएगा.

45 दिनों के बाद रिफंड वापस

अमित शाह ने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस करना है. अमित शाह ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि ऐसे मामलों में जमाकर्ताओं का पैसा वापस किया जा रहा है. शाह ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मेहनत की कमाई को कोई नहीं रोक सकता. रजिस्ट्रेशन के 45 दिन बाद ही उन्हें रिफंड मिल जाएगा.

https://platform.twitter.com/widgets.js

5 हजार करोड़ का फंड

बता दें कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10 हजार तक रिफंड किया जाएगा. बाद में जिन लोगों ने ज्यादा निवेश किया है, उनके लिए रकम बढ़ा दी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि रिफंड के पहले चरण में 1.7 करोड़ लोगों को राहत देने के लिए 5 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.

 

Also Read: Ola Electric Bike: मार्केट में अपना जलवा बिखेरने को तैयार Ola बाइक, जल्द होगी लॉन्च

Get real time updates directly on you device, subscribe now.