शेयर मार्केट में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी, शनिवार को इस कारण खुला बाजार
Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी (सोमवार) को शेयर बाजार में भी अवकाश रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की है। ऐसे में इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा।
22 जनवरी की छुट्टी की वजह से शनिवार को यानी आज पूरे दिन मार्केट को ओपन रखा गया है, जबकि आमतौर पर शनिवार को बाजार का अवकाश रहता है। पहले शनिवार को दो घंटे मार्केट खोलने की चर्चा थी, लेकिन 20 जनवरी के सर्कुलर में कहा गया कि शनिवार को पूरे दिन यानी सुबह 9 से दोपहर 3:30 बजे तक बाजार में कारोबार होगा।
ओपनिंग के साथ ही शेयर बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में 20 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 325 अंक की तेजी के साथ 72,008 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही और ये 21,706 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। पावर और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त है।
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक, केन फिन होम्स, ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इरेडा, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जे के सीमेंट, परसिस्टेंट सिस्टम्स और यूनियन बैंक शामिल हैं।
22 जनवरी को बंद रहेगी ये सुविधा भी
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिसों में भी 2,000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा।