होली वीक में OTT पर धमाल, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये एक्शन थ्रिलर फिल्में-सीरीज…

Sandesh Wahak Digital Desk: मार्च का तीसरा सप्ताह दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लेकर आया है। होली के इस रंगीन हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन, सस्पेंस, क्राइम और ड्रामा से भरपूर कहानियां देखने को मिलेंगी। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हुलु, एप्पल टीवी प्लस और पीकॉक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर 10 से 16 मार्च 2025 के बीच कई बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में आपको देखने को मिलेंगी।
नेटफ्लिक्स पर धमाका
नेटफ्लिक्स इस हफ्ते साइंस फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री और ड्रामा से भरपूर कंटेंट लेकर आ रहा है। 14 मार्च को ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ रिलीज होगी, जिसमें मिल्ली बॉबी ब्राउन और एंथनी मैकी मुख्य भूमिका में हैं। 13 मार्च को ‘एडोलसेंस’ नाम की ब्रिटिश ड्रामा फिल्म आएगी, जिसमें एक 13 वर्षीय लड़के की कहानी दिखाई गई है जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। इसी दिन रियलिटी शो ‘लव इज ब्लाइंड स्वीडन सीजन 2’ भी दर्शकों को एंटरटेन करेगा। इसके अलावा, 10 मार्च को डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन’ भी रिलीज होगी।
प्राइम वीडियो पर फैंटेसी सीरीज का जलवा
प्राइम वीडियो पर 13 मार्च को ‘द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3’ रिलीज होगा, जो फैंटेसी और एडवेंचर से भरपूर सीरीज है। इसके अलावा हुलु भी इस हफ्ते कई दिलचस्प शो लेकर आ रहा है। 14 मार्च को दिग्गज कॉमेडियन बिल बूर का स्टैंड-अप स्पेशल ‘बिल बूर: ड्रॉप डेड इयर्स’ रिलीज होगा। वहीं, 13 मार्च को बॉडी हॉरर फिल्म ‘कंट्रोल फ्रीक’ आएगी, जिसमें केली मैरी ट्रान और माइल्स रॉबिंस नजर आएंगे।
एप्पल टीवी प्लस और पीकॉक पर क्राइम ड्रामा
14 मार्च को एप्पल टीवी प्लस पर ‘डोप थीफ’ रिलीज होगी, जिसमें दो दोस्त DEA एजेंट बनकर एक घर लूटने की साजिश रचते हैं। वहीं, 13 मार्च को पीकॉक पर ‘लॉन्ग ब्राइट रिवर’ रिलीज होगी, जिसमें अमांडा सेफ्रेड मुख्य भूमिका में हैं। बता दे, इस हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त कंटेंट आने वाला है, जिससे आपका मनोरंजन डबल हो जाएगा!
Also Read: शनाया कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी कौन? डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’ के साथ बढ़ी चर्चा….