Hockey Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, चीन को रौंदकर 5वीं बार जीता खिताब

India wins Hockey Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है.

India wins Hockey Asian Champions Trophy

पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में शानदार गोल करके 1-0 की बढ़त बनाई. जो अंत तक कायम रही. मैच का एकमात्र गोल भारत के जुगराज ने किया.

आपको बतादें कि यह इतिहास में कुल पांचवीं बार है जब भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

मैच की शुरुआत में चीन ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भारतीय डिफेंस को बैकफुट पर ला दिया था. पहले ही क्वार्टर में भारत को 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बार चीनी गोलकीपर ने अपने गोल पोस्ट को सुरक्षित रखा. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने गोल दागने का भरपूर प्रयास किया. मगर मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में आया. जहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जुगराज को पास किया और उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में धकेल कर शानदार गोल किया.

India wins Hockey Asian Champions Trophy

इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड, चीन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. वहीं, पाकिस्तान ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराया था. अंतिम क्षणों में चीन के खिलाड़ियों ने काफी देर तक गेंद की पोजेशन अपने पास रखी.

लेकिन भारत का डिफेंस भी शानदार रहा. इससे पहले टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान भी भारत और चीन आमने-सामने आए थे, जहां टीम इंडिया ने 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी.

भारत ने कब-कब जीता खिताब?

India wins Hockey Asian Champions Trophy

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 2011 में हुई थी. जहां फाइनल में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. उसके बाद भारत ने 2016 में एक बार फिर पाकिस्तान को 3-2 से रौंद कर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का तमगा हासिल किया. साल 2018 में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. वहीं, 2023 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार यह ट्रॉफी जीती थी.

Also Read: Women’s T20 World Cup Prize Money: ICC का ऐतिहासिक फैसला, चैंपियन टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.