HMPV Virus : लखनऊ में मिला पहला केस, बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हुई महिला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एचएमपीवी को लेकर लगातार सख्ती की जा रही है। इस बीच लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से पॉजिटिव पाई गई है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक महिला की HMPV से पॉजिटिव रिपोर्ट लखनऊ के चरक हॉस्पिटल की है। इस महिला को बुखार था और सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके बाद उसे पहले लखनऊ के KGMU में भेजा गया। जहां से डॉक्टरों ने महिला को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के राजेंद्रनगर की रहने वाली करीब 60 वर्षीय महिला ऊषा शर्मा को बुखार और खांसी आने के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

इसके बाद महिला ने चरक हॉस्पिटल में दिखाया गया। जहां से प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को एचएमपीवी का पॉजिटिव बताकर केजीएमयू भेज दिया और फिर महिला को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बलरामपुर अस्पताल में महिला को भर्ती कर लिया गया है।

इस मामले पर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट मान्य नहीं है। महिला को प्राथमिकता पर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। साथ ही उसके सैम्पल लेकर दोबारा से जांच के लिए KGMU भेजे गए हैं। 48 घंटे बाद रिपोर्ट आएगी, जिससे ही तय होगा कि वह HMPV से संक्रमित है या नहीं।

Also Read: दिल्ली के बाद यूपी में बढ़ी सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां, अविनाश पांडे बोले- गठबंधन अनिवार्य नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.