18 साल से फरार हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी

Sandesh Wahak Digital Desk: सहारनपुर एटीएस की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 18 साल से फरार हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के फजलाबाद गांव का निवासी है।

पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य रह चुका है और वर्ष 1999-2000 के दौरान पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुका है। ट्रेनिंग के बाद वह मुरादाबाद आया था, जहां वह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उस समय मुरादाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसके पास से एके-47 समेत कई विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए थे।

मुरादाबाद पुलिस ने घोषित किया था इनाम 

उल्फत हुसैन के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में मामला दर्ज था। उस पर मुरादाबाद की अदालत से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। सहारनपुर एटीएस यूनिट ने उसे जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है।

महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था बब्बर खालसा का आतंकी

इससे पहले यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आतंकी की पहचान पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव निवासी लजर मसीह के रूप में हुई है।

ISI के संपर्क में था आतंकी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकी लजर हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और उसे ड्रोन के जरिए गोला-बारूद और हथियार भेजे जा रहे थे।

Also Read: Bulandshahr: पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और हाथापाई, कई पर FIR, दो आरोपी गिरफ्तार 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.