हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का बीमारी के बाद निधन, लंदन में ली अंतिम साँस
Sandesh Wahak Digital Desk : बड़ी खबर कारोबार जगत से है, जहाँ हिंदुजा समूह के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। बता दें वह वह 87 साल के थे, वहीं हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी। बता दें कि हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, पाकिस्तान के कराची में जन्मे श्रीचंद हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी, इसके साथ ही वह लंदन में ही रहते थे।
वहीं प्रवक्ता ने सूचना देते हुए कहा कि गोपीचंद, प्रकाश एवं अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया एवं हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन हो गया है।
उन्होंने यूके, जहां वे रहते थे, और भारत, अपनी होम कंट्री के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे परिवार के संरक्षक के रूप में और हमारे दिवंगत पिता पीडी हिंदुजा के सिद्धांतों और मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे।
Also Read: किसानों पर फिर से पड़ी यह मार, खाद और उवर्रकों पर सब्सिडी घटायी गयी