केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन, केजरीवाल बोले- पाकिस्तानियों ने हंगामा किया

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग की, जहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया और भाजपा ने समर्थन किया। आपको बता दें केजरीवाल के CAA पर दिए बयान से हिंदू शरणार्थी खफा हैं। वहीं उन्होंने सुबह 11 बजे उनके आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाएं और बच्चों ने भी नारे लगाए।

सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उनके आवास के पहले रोक रखा था। वहीं शाम को CM केजरीवाल ने फिर वही लाइन दोहराई और X पर एक पोस्ट किया और लिखा था कि आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया, वहीं बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया। बीजेपी मुझसे नफरत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ गद्दारी करने लगी?

इस CAA के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे। वहीं प्रदर्शन के बीच केजरीवाल ने आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि CAA देश के लिए खतरनाक है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार दरवाजे खोलेगी तो उन्हें यहां नौकरियां और घर दिए जाएंगे। भारत में वैसे ही रोजगार की कमी है। यहां के लोगों की नौकरियां दूसरे देश से आए लोगों को दी जाएंगी, यह मुझे मंजूर नहीं है।

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, बोले- अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.