Hina Khan Latest Post: कैंसर से जूझते हुए रेगिस्तान में नंगे पांव भटकती दिखीं हिना खान, किया इमोशनल पोस्ट!

Hina Khan Latest Post: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हिना अपनी बीमारी को हराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। मानसिक और शारीरिक संघर्ष के बीच हिना अपने फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है।

रेगिस्तान में नंगे पांव चलते नजर आईं हिना

हिना खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रेगिस्तान में नंगे पांव चलते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हिना बेहद भावुक और खोई हुई लग रही हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह अपनी परेशानियों से उबरने की कोशिश कर रही हों लेकिन खुद को संभालना उनके लिए आसान नहीं है। इस वीडियो के साथ हिना ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ का गाना ‘और हो’ लगाया है। गाने के बोल – “इस लम्हे क्या कर दूं मैं, जो मुझे चैन मिले…” हिना की मनःस्थिति को स्पष्ट बयां कर रहे हैं।

चमत्कार की उम्मीद में दिखी हिना

हिना ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रेगिस्तान में अकेले बैठी हुई गाना गुनगुनाते नजर आ रही हैं। उनके गाने के बोल – “हम तुम कितने पास हैं, कितने दूर हैं…” फैंस को भावुक कर रहे हैं। इस वीडियो में हिना ने शॉल ओढ़ रखा है और उनकी आंखों में उदासी साफ झलक रही है।

फैंस कर रहे हिना के लिए दुआएं

हिना ने हाल ही में एक पोस्ट में अल्लाह से चमत्कार की उम्मीद जताई थी। उनके फैंस लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं और उनके इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं। हिना का यह जज्बा और उनकी सकारात्मकता सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

Also Read: Bigg Boss 18: चुम दरांग ने पार्टनर टास्क में दी सबको मात, फिर बनीं टाइमगॉड!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.