Hina Khan: हिना खान ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर बताई वजह, फैंस हैरान !
Hina Khan: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शामिल होकर सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि, इस उपलब्धि को लेकर हिना खुश नहीं हैं। दरअसल, उनकी बीमारी और विवादों के कारण इस साल उन्हें सर्च किया गया, जिससे वह काफी आहत हुईं।
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस लिस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, “बहुत से लोग मुझे इस नई उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन मेरे लिए यह कोई उपलब्धि नहीं है। मुझे इस बात पर गर्व नहीं हो सकता कि लोग मेरी हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण मुझे सर्च कर रहे हैं।”
हिना का दर्द
हिना ने 2024 में स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया, जिसने उनकी जिंदगी को बेहद कठिन बना दिया। हालांकि, इस दौरान उनके फैंस और दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया। अपने नोट में हिना ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे काम और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए, न कि मेरी व्यक्तिगत कठिनाइयों के लिए।” हिना ने यह भी कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि किसी को भी उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं या विवादों के कारण सर्च न किया जाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही काम और प्रतिभा के बल पर पहचान बनाई है।
हिना का वर्कफ़्रंट और उपलब्धियां
गौरतलब है कि हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे हिट शो और ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में अपनी मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं। इस साल वह अपनी बीमारी के चलते चर्चा में रहीं और फैंस ने उनके साहस और जज्बे की सराहना की। बता दे, हिना खान के अलावा पवन कल्याण और निमरत कौर भी 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शामिल रहे।