हिमांश कोहली की बिगड़ी तबीयत, 15 दिन से अस्पताल में भर्ती, आखिर क्या हुआ एक्टर को ?

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है और वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। ‘यारियां’ फिल्म से मशहूर हुए हिमांश ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपने हेल्थ कंडीशन की जानकारी दी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है।
15 दिन से अस्पताल में भर्ती हिमांश कोहली
हिमांश कोहली ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी सेहत को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “मैं पिछले 10-15 दिनों से पूरी तरह से गायब था। यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुआ, जो अचानक सामने आईं। ये 15 दिन मेरे लिए बेहद कठिन रहे, लेकिन इसने मुझे मानसिक रूप से मजबूत भी बनाया।”
हिमांश ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया और डॉक्टर्स ने उनका अच्छे से ख्याल रखा। उन्होंने कहा, “जब मैं मानसिक रूप से कमजोर था, जब मैं टूट रहा था, तो मेरे परिवार और दोस्त मेरे साथ खड़े रहे। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं। मैं थोड़ा कमजोर महसूस कर रहा हूं, लेकिन जल्दी ठीक हो जाऊंगा।”
फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं हिमांश के जल्द ठीक होने की दुआ
हिमांश कोहली के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की, जबकि कुछ ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
हिमांश ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हर हर महादेव। पिछले 15 दिन मेरे लिए बेहद कठिन रहे, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे ताकत दी। इस अनुभव ने मुझे सिखाया कि हेल्थ को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।”
हालांकि, हिमांश को किस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।
Also Read: ईद 2025 पर राम चरण के फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट इस दिन होगा रिलीज