Himachal Pradesh: विक्रमादित्य सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा, बोले- अब मैं सुक्खू सरकार में नहीं रह सकता

Himachal Pradesh political crisis: हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा चुनाव के बाद सियासी उठापटक जोरों पर है। ऐसे में सुक्खू सरकार के लिए संकट और बढ़ गया है। वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को बता दिया है। उन्होंने कहा कि ‘वर्तमान हालात को देखते हुए मुझे कठोर निर्णय लेना पड़ रहा है। मैं अब इस सरकार में नहीं रह सकता हूं’।

विक्रमादित्य ने बताया कि ‘हमने हमेशा कांग्रेस आलाकमान का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सम्मान किया है। लेकिन विधायकों की समस्या को हमेशा अनदेखा किया गया। जिसका नतीजा हम राज्यसभा चुनाव हार गए।

क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा खेल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर हुए राज्य सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई। जबकि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की क्रॉस वोटिंग की वजह से हार गए। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। लेकिन कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस का साथ नहीं दिया। जिसकी वजह से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट मिले। पर्ची के जरिए हुए इस फैसले में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हुई है।

Also Read: Indian Navy: ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़, अमित शाह…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.