Himachal Pradesh: CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं चुनाव, BJP की ‘होशियारी’ नहीं आई काम

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को पटखनी दी है.

Himachal Pradesh

वहीं, हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. हिमाचल की 3 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. आइए जानते हैं कौन हैं कमलेश ठाकुर और इस सीट पर कांग्रेस की जीत के क्या हैं मायने.

शुरुआत में पिछड़ रही थीं कमलेश फिट पलटी बाजी

Himachal Pradesh

देहरा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. शनिवार को हुई मतगणना में शुरू के पांच राउंड में कमलेश ठाकुर लगातार पिछड़ती रहीं. लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़त बनाना शुरू किया और फिर जीत हासिल कर ली.

कांग्रेस के लिए इस जीत के मायने

Himachal Pradesh

दरअसल, देहरा सीट पर कांग्रेस ने कभी भी जीत हासिल नहीं की है. यह सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. तब से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा था. पिछले दो चुनावों में तो होशियार सिंह ही बाजी मारने में सफल रहे थे. लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके.

देहरा है कमलेश ठाकुर का मायका

Himachal Pradesh

कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में ही है. यह कमलेश का पहला चुनाव था. इससे पहले वो पिछले दो दशकों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की सदस्य रही हैं.

पत्नी की जीत के बाद CM सुक्खू ने ‘X’ पोस्ट में कहा, ‘विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली.’

टिकट देने के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा था कि ये पार्टी का निर्णय था. मैं चाहता नहीं था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन मैं हाई कमान के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सका. जीत के बाद कमलेश ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता द्वारा मेरे लिए शगुन है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, LG की बढ़ाई प्रशासनिक ताकत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.