Himachal: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, जाम में फंसे यात्री
Sandesh Wahak Digital Desk : हिमाचल के मंडी जिले में बारिश आफत बनकर बरसी है, वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बता दें कि मंडी-पंडोह के बीच सात मील के पास और जगह-जगह चट्टानें और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद है।
वहीं मार्ग बंद होने के चलते यात्री कल रात से भूख प्यासे जाम में फंसे हुए हैं। बता दें कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगी हुई है लेकिन बार-बार मलबा बिरने के कारण यातायात बहाल करने में बाधा आ रही है।
वहीं एनएच मंडी-पठानकोट मार्ग मूसलाधार बारिश के चलते घटासनी के पास स्वाड़ नाला में मलबा आने से चार घंटे अवरुद्ध रहा, जहाँ सुबह करीब साढ़े सात बजे यातायात बहाल हो पाया। इस दौरान एनएच के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Also Read: Delhi: 10 फीसद तक महंगी हो सकती है बिजली, DERC ने दी रेट बढ़ाने की मंजूरी