Hathras Accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बच्चों सहित 4 की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

Hathras Accident: यूपी के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Hathras Accident

हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. घायल और मृतकों को एंबुलेंस से सिकन्दरा राऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मरने वालों में 2 मासूम बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. कार में 7 लोग सवार थे.

आपको बता दें कि ये हादसा कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव बरसामई के पास ईशान नदी पर हुआ.

4 लोगों की मौत

रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें हादसे के बारे में कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ऐसे में पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है. एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: UP News: आजम खान के खिलाफ शुरू हुई SIT की जांच, 18 साल बाद दोबारा खुला केस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.