हाईकोर्ट का DMRC को निर्देश, कहा- प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर ACLS स्थापित करें

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली मेट्रो से तीन प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर ACLS (आधुनिक कार्डियक लाइफ सपोर्ट सुविधा) स्थापित करने की संभावना पर विचार करने के लिए कहा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली मेट्रो से तीन प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर ACLS (आधुनिक कार्डियक लाइफ सपोर्ट सुविधा) स्थापित करने की संभावना पर विचार करने के लिए कहा है। दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया कि सरकार कोर्ट परिसर में एसीएलएस सेवा स्थापित करने के लिए तीस हजारी के जिला अधिकारियों के साथ-साथ राउज एवेन्यू कोर्ट के साथ बातचीत कर रही है।

अभी तक सरकार ने तीन प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों (कश्मीरी गेट, राजीव चौक और हौज खास) पर तीन एसीएलएस एम्बुलेंस दे चुकी है। डीएमआरसी के वकील ने बताया कि एसीएलएस सेवा की स्थापना के लिए मेट्रो स्टेशनों पर जगह उपलब्ध है। कोर्ट ने डीएमआरसी और जीएनसीटीडी के वकील को निर्देश दिया कि वह तीन प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर एसीएलएस सुविधा की स्थापना करने की संभावना को तलाशें।

बता दें कि पिछले साल पीठ ने दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित निर्देश दिया था कि उसके परिसर में एसीएलएस सुविधा स्थापित की जाए। साथ ही हर जिला अदालत में एसीएलएस एंबुलेंस (ACLS Ambulance) तैनात करने या उसके लिए पोर्टेबल केबिन स्थापित करने की संभावना का पता लगाया जाए। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो को सभी प्रमुख इंटर-चेंज स्टेशनों पर सुविधा स्थापित करने की संभावना तलाशने का भी निर्देश दिया था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.