बच्चों में हो रही High BP की बीमारी, ऐसे जानें लक्षण
High BP disease In Child: हाई बीपी की समस्या आजकल काफी आम होती जा रही है, वहीं शहरी इलाकों में तो ये बीमारी तेजी से बढ़ रही है। जहाँ खराब खानपान इस डिजीज के होने का एक बड़ा कारण है, दूसरी ओर चिंता की बात यह है कि अब बच्चे भी हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
दूसरी ओर बच्चों में भी हाई ब्लड प्रेशर का कारण खराब खानपान और बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल ही है, जहाँ आज के समय में बच्चों को भी स्मार्टफोन की लत लग रही है जिससे लाइफस्टाइल खराब हो रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में हाई बीपी (High Blood Pressure) के लक्षण शुरुआत में ही नजर आने लगते हैं, ऐसे में समय पर इनकी पहचान जरूरी है।
दूसरी ओर ऐसा न करने से ये बीमारी गंभीर रूप ले सकती है, वहीं बच्चों में हाई बीपी की समस्या जेनेटिक कारणों से भी हो सकती है। 5 से 10 साल की उम्र में ब्लड प्रेशर बढ़ने के कुछ केस देखे जाते है हालांकि मामले बड़ों की तुलना में काफी कम हैं, लेकिन यह कहा जा सकता है कि 10 साल से कम उम्र में भी अब हाई बीपी की परेशानी देखी जा ही है। इसके साथ ही अगर शुरुआती लक्षणों की बात करें तो हाई बीपी होने पर बच्चों में ये 5 लक्षण दिखते हैं।
बच्चों में हाई बीपी (High Blood Pressure) के लक्षण
- उल्टी
- हार्ट बीट का बढ़ना
- सांस लेने में परेशानी
- अचानक सिर में तेज दर्द होना
- अचानक तेज पसीना आना
ऐसे करें बचाव
- बच्चों का वजन कंट्रोल में रखें
- नमक का सेवन कम कराएं
- बच्चा अगर कमजोर है तो खानपान का ध्यान रखें
- नियमित रूप से बच्चे का चेकअप कराएं
Also Read: Dengue के मच्छरों को है भगाना, जान लें यह जरुरी ऐतिहात