UP में HMPV वायरस को लेकर हाई अलर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू हो गई स्क्रीनिंग
HMPV Virus Alart News: उत्तर प्रदेश में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के तीन नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक तंत्र अलर्ट मोड में आ गए हैं।
बैठक के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य एयरपोर्ट्स पर भी यात्रियों की जांच के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। वाराणसी से बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं, इसलिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह विशेष कदम उठाया गया है।
विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने सरकारी अस्पतालों को बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ठंड के मौसम में खांसी और सांस संबंधी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है।
कर्नाटक और गुजरात में एचएमपीवी के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीमों का गठन कर दिया है, जबकि विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में एचएमपीवी को लेकर प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि किसी भी तरह की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
Also Read: IPS Transfer In UP: यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला