सीरिया में हिजबुल्लाह ने Attack किया, अमेरिकी सैन्य बेस पर दागे लगातार रॉकेट

Hezbollah Attack: राष्ट्रपति जो बाडेन इजराइल से लौटे ही थे कि हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने अमेरिका के सैन्य बेस पर रॉकेट दाग दिया, बाइडेन के लौटने के बाद सीरिया स्थितअमेरिका के सैन्य बेस को निशाना बनाया गया है। वहीं इराक में भी अमेरिका सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जहाँ सहयोगी सेना के कुछ जवान घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं इराक में 24 घंटे के भीतर सैन्य कैंप पर दो ड्रोन हमले (Drone Attack) किए गए हैं, जहाँ पश्चिमी और उत्तरी इराक में सैन्य कैंप पर हुए इस हमले में सहयोगी सेना के कुछ जवान घायल हुए हैं। किसी हताहत की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है, एक साल में ऐसा पहली बार है जब इराक में ईरान समर्थित समूहों ने यूएस के सैन्य बेस को निशाना बनाया है। अमेरिकी अधिकारियों ने हालांकि तीन ड्रोन हमले (Drone Attack) की बात कही है, वहीं इराक के पश्चिम और कुर्दिस्तान क्षेत्र में अल-हरीर एयर बेस पर हमला किया गया है।

वहीं इराक में ईरान समर्थित समूहों ने इजराइल के लिए अमेरिकी समर्थन को लेकर वहां उसकी सुविधाओं पर हमले करने की धमकी दी थी, जहाँ इराक में इस्लामिक रेजिस्टेंस ने बाद में एक बयान जारी कर दो हमलों की जिम्मेदारी ली और कहा कि यह अमेरिकी कब्जे के खिलाफ और अधिक अभियानों की शुरुआत है।

7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से, लेबनान में इजराइल की उत्तरी सीमा के पार शक्तिशाली हमास सहयोगी हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने दुनिया का ध्यान खींचा है, जिसने इजराइली सेना पर हमले भी किए हैं। दूसरी ओर बीते दिनों इजराइल सेना और हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच एयर अटैक देखे गए हैं।

Also Read: America की Iran पर बड़ी कार्रवाई, बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.