एक दिन के लिए जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन, मां हुई भावुक
Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से आज (6 मई) को पुलिस कस्टडी में बाहर निकले हैं, जहां वो अपने चाचा स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ जिला के नेमरा गांव पहुंचे हुए हैं। वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ अलग अंदाज में दिखे, उनका नया लुक सामने आया, जो काफी हद तक उनके पिता शिबू सोरेन जैसा है।
हेमंत सोरेन ने नेमरा गांव पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया, जहां उन्हें देख उनकी मां रूपी सोरेन भावुक हो गईं। बता दें कि हाई कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी। बता दें चाचा राजाराम सोरेन के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए प्रोविजनल बेल की मांग की गई थी।
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में हुई, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज करते हुए किसी भी तरह की प्रोविजनल बेल देने से इनकार कर दिया।
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म में 6 मई को शामिल हो सकते हैं लेकिन इस दौरान वो पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे और उसी दिन जेल वापस लाया जाएगा। वहीं हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि श्राद्धकर्म में शामिल होने के क्रम में हेमंत सोरेन ना तो मीडिया से बात करेंगे और ना ही किसी तरह का राजनीतिक भाषण देंगे।
Also Read : दिल्ली के बाद अहमदाबाद के 7 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी, भेजे गए ईमेल