Hemant Soren: विश्वासमत जीतने के बाद CM सोरेन का BJP पर वार, कहा- ‘जितने विधायक हैं, उसके आधे भी…’

Hemant Soren Speech: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज (8 जुलाई) को विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट पड़े. जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े. वहीं, बीजेपी विधायक वोटिंग के दौरान विधानसभा से वॉकआउट कर गए.

Hemant Soren

वोटिंग से पहले विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. हेमंत सोरेन ने कहा, ”न इनके पास सोच है और न ही एजेंडा है. इनके पास पर केंद्रीय एजेंसियां हैं. जितने विधायक हैं, उसके आधे भी आ जाएं तो बड़ी बात होगी. लोकसभा चुनाव में चेहरा दिखा दिया है, अब बचा है राज्यों का चुनाव. इनका षड्यंत्र नहीं चलने वाला है.”

चंपई सोरेन का किया जिक्र

हेमंत सोरेन ने कहा, ”मैं चंपई सोरेन का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने निर्भीक होकर सरकार चलाया, सरकार को बचाया. ये लोग (बीजेपी) खरीद-फरोख्त कर रहे थे.” हेमंत सोरेन ने अपने करीबी चंपई सोरेन के पद से हटने के एक दिन बाद, चार जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

आपको बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से 28 जून को जमानत मिली थी. इसके बाद वो जेल से बाहर आए.

हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने ईडी की हिरासत में ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद चंपई सोरेन सीएम बने.

आपको बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 विधायक हैं. हेमंत सोरेन ने तीन जुलाई को सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन ने राज्यपाल को 44 विधायकों की समर्थन लिस्ट सौंपी.

Also Read: UP News: राहुल गांधी का आज रायबरेली दौरा, पार्टी अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.