नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 चीनी नागरिक समेत 5 की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।
नेपाल पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिक सहित कुल पांच लोग सवार थे। काठमांडू पोस्ट ने यह जानकारी दी है।
वहीं, त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि एयर डायनेस्टी का 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रसुवा के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, वह अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Nepal: Five people, including Nepal Captain Arun Malla and four Chinese nationals, died in a helicopter crash at Suryachaur, Nuwakot. The helicopter was en route from Kathmandu to Syabrubesi. The cause of the crash is still unknown pic.twitter.com/9pY4xWJmru
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
नेपाल पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।
पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं। इसने कहा कि एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Also Read : ICC ODI Ranking : विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में आया बदलाव, शुभमन पहुंचे दूसरे स्थान पर