स्पेन में बारिश और बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, कई कारें नदी में बही
Sandesh Wahak Digital Desk: स्पेन में इस समय हालात ठीक नहीं है, यहाँ बारिश और बाढ़ की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण कई शहर जलमग्न हैं।
वहीं पूर्वोंत्तर स्पेन का शहर जरागोजा की स्थिति काफी खराब है, जहाँ की सड़कों पर कारें बह रही हैं, वहीं यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी।
बता दें कि अचानक आई बाढ़ के कारण कुछ ड्राइवर भी अपनी कार में फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, वहीं वहां की अथॉरिटी ने लोगों को इस समय कहीं भी यात्रा करने से मना कर दिया है। दूसरी ओर पूर्वोंत्तर स्पेन में आज भी आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read: इमरान खान की फिर से बढ़ी मुश्किलें, पार्टी को भंग करने के अनुरोध वाली याचिका न्यायालय में दाखिल