UP में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए Red Alert जारी

UP Weather : मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कई जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मथुरा और आगरा जिले को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है, जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए सभी तैयारियां करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा राज्य के एक दर्जन से अधिक अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर को गुरुवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के राहत आयुक्त ने कहा कि प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

ये भी पढ़ें – ‘देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी’, राहुल गांधी के बयान पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.