बलिया में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, 400 लोग अस्पताल में भर्ती
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों पड़ रही कड़ी धूप यूपी में कहर बरपा रही है, वहीं बढ़ते तापमान के बीच पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में 54 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 400 अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि मौतों के अलग-अलग कारण हैं, लेकिन भीषण गर्मी भी एक कारक हो सकती है।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं मौतों में अचानक वृद्धि और मरीजों को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और अन्य दिक्कतों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन एक्शन मोड में है और कर्मचारी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए सतर्क हैं।
दूसरी ओर जिला अस्पताल बलिया के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि 15 जून को 23, अगले दिन 20 और कल 11 मरीजों की मौत हुई।
Also Read: आदिपुरुष विवाद को लेकर स्वामी मौर्य का बड़ा बयान, हिंदूवादी संगठनों पर बोला जोरदार हमला