मैक्सिको में गर्मी का कहर, 112 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ग्लोबल वार्मिंग अब वैश्विक समस्या बन चुकी है, वहीं इसके असर से मैक्सिको भी नहीं बचा है। दूसरी ओर मैक्सिको में गर्मी ने कोहराम मचा दिया है, जहाँ इस साल अब तक भीषण गर्मी की वजह से 112 लोगों की जान जा चुकी है।
बता दें यह संख्या पिछले साल यानी 2022 के मुकाबले तीन गुना अधिक है, वहीं यह जानकारी मैक्सिको के स्वास्थ्यकर्मियों ने दी है। इसके बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो सप्ताह में गर्मी से मौत के मामले काफी बढ़ गए हैं, वहीं इस साल अभी तक गर्मी से हुई मौत के मामले 2022 की तुलना में करीब तीन गुना अधिक हैं।
जानकारी के अनुसार 18.24 जून में मौत के सबसे अधिक 69 मामले सामने आए, वहीं हाल के सप्ताहों में मेक्सिको के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच गया था।
Also Read: Pakistan: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में गोलीबारी, नौ लोगों की हुई मौत