जीवा हत्याकांड के आरोपी की रिमांड अर्जी पर आज होगी सुनवाई, पुलिस ने तेज की कार्यवाही
Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ में पुरानी हाईकोर्ट में 7 जून को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हुई थी, वहीं इस घटना के बाद वहाँ सनसनी फैल गयी थी। दूसरी ओर हत्यारोपी विजय को वकील ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जहाँ आज विजय यादव की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई होगी।
बता दें पुलिस ने कोर्ट में आरोपी के बयानों के लिए पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है, जहाँ पुलिस उसके मुंगेर की पिस्टल सप्लाई, सप्लायर से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर लेने और मास्टरमाइंड तक के बारे में पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार जीवा जिस काठमांडू के होटल में काम करने और सुपारी देने वाले असलम से मिला था, वहां एक टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है।
जीवा हत्याकांड के विवेचक मनोज मिश्र ने कोर्ट में अर्जी दी है कि जीवा की हत्या करने वाले जौनपुर निवासी विजय को मौके से रिवाल्वर और छह खोखे के साथ पकड़ा गया था, इसके साथ ही उसने अपने बयान में कबूल किया है कि उसने मुंगेर से असलहा लेने और नेपाल में एक होटल में काम करने के दौरान जीवा की सुपारी देने वाले से मुलाकात की बात कही है।
Also Read: मेधावियों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित, लैपटॉप और टैबलेट का होगा वितरण